Snapseed Navy colour effect photo Colour editing

दोस्तों अपने navy colour बहुत सारी फोटो में देखी होगी और आज की post आपको यही बताने वाला हु की आप navy कलर कैसे ले कर आ सकते है वो भी बहुत ही काम समय में बस आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा क्योकि इस लेख में snapseed से फोटो edit करना सिखाया है। वो भी पूरा step by step बताया है, इस तरह की फोटो edit करने के लिए आपको किसी green background वाले फोटो को लेना है उस तरह की फोटो आप आसानी से इस कलर में edit कर सकते है।

Capcut Download

Navy colour effect
Navy colour effect

What Is Snapseed

Snapseed क्या है? Snapseed app का उपयोग कैसे करें? अगर हम फोटो एडिटिंग के लिए ऐप ढूंढ रहे हैं तो Snapseed app एक अच्छा विकल्प है। यह एक फोटो एडिटिंग ऐप है, इसमें कई टूल दिए गए हैं, जिनके जरिए हम आसानी से फोटो पर इफेक्ट लगा सकते हैं और फोटो को इफेक्टिव बना सकते हैं। Snapseed में 29 टूल और फिल्टर शामिल हैं, जिनमें हीलिंग ब्रश, RAW डेवलपमेंट, ट्यून इमेज, डिटेल्स, क्रॉप, रोटेट, पर्सपेक्टिव, व्हाइट बैलेंस, ब्रश और बहुत कुछ शामिल हैं।

How to Download Snapseed App For Navy effects

Snapseed App एक बहुत ही शक्तिशाली फोटो Editing सॉफ्टवेयर जो गूगल के द्वार बनाया गया हे। इस अप्प को   nik कॉरपोरेशन ने इसका निर्माण किया था लकिन अब ये गूगल एलएलसी से के under है ये app फोटो को next leval यानी प्रोफेशनल टाइप से को फोटो एडिटिंग कर सकता है। चलो अब बात करते है की इस snapseed app को कैसे डाउनलोड करे इस app को आप एकदम free में playstore download कर सकते हो क्योकि यह app गूगल है। और गूगल आपसे इस app का कुछ भी पैसे नहीं लेता है। बस आपको playstore में जाकर snapseed search करना है और उसके बाद इस app डाउनलोड कर लीजिये।

System requirements

  • Android Phone system –  Android phone system 4.0 or above
  • Android phone system RAM – 1 GB
  • 4 GB storage on Android phone system
  • Installed Snapseed app latest version on Android phone system

Snapseed Information in Hindi

स्मार्टफोन मार्केट में कई फोटो एडिटिंग ऐप्स उपलब्ध हैं। लेकिन कुछ ही ऐप्स ऐसे होते हैं जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। इनमें Lightroom, photoshop और snapssed जैसे ऐप भी शामिल हैं। ऐप्स की रेटिंग को देखते हुए यूजर्स उन्हें डाउनलोड तो कर लेते हैं, लेकिन उनका इस्तेमाल करना इतना आसान नहीं है, जिससे यूजर्स को इनका इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको अपने लेख में  Snapseed का उपयोग करने का तरीका बताएंगे, जिसमें आप फोटो एडिटिंग के दौरान आसानी से सही tone और white बैलेंस जैसे फीचर सीख सकेंगे।इस ऐप में कई टूल शामिल हैं, जिनकी मदद से आप फोटोग्राफ में कलर, ब्राइटनेस और कंट्रास्ट जैसी चीजों का ठीक से इस्तेमाल कर सकते हैं।

How to use Snapseed App for Navy effects

Navy effects के लिए Snapseed को डाउनलोड करके आप कैसे अपनी फोटो बहुत ही बेहतरीन तरीके से edit कर सकते है । यह Snapseed आपकी Photo को बहुत ही amazing और बहुत ही अच्छा बना देगा Snapseed को कैसे use करे उसके के लिए नीचे बताए गए कुछ point को ध्यान से पढ़े और पॉइंट को follow करें

  • ऐप को इंस्टॉल करने के बाद खोलें।
  • अब प्लस साइन पर क्लिक करें Android फोन की गैलरी open हो जाएगी।
  • अब एक फोटो select करे जिसे आप edit करना चाहते।
  • अब आपको styles, tools, export option दिखाई देंगे।
  • Styles विकल्प में फ़ोटो का रंग बदल सकता है। काला और सफ़ेद कर सकते हैं।
  • Tools option पर क्लिक करते ही कुछ यह दिखाई देगा।
  • इसमें बहुत tool दिए रहते है। जैसे
  • Tune image के माध्यम से इमेज में Brightness, Ambiance, Contrast, Saturation, Shadows, और Warmthset चुनें। और जैसे ही हम किस एक विकल्प का चयन करते हैं, हम छवि में उंगली से बाएं-दाएं चलते हैं, ताकि चयनित विकल्प के अनुसार फोटो सेट हो, इसे save के लिए, नीचे दाएं टिक पर क्लिक करें।
  • आप curve option के जरिए इमेज की ब्राइटनेस बढ़ा या घटा सकते हैं। और आप RGB कलर इमेज को बदल सकते हैं।
  • White balance इसके माध्यम से छवि के रंग को संतुलन बनाया जा सकता है।
  •  फोटो को crop करके crop किया जाता है। हमें जो भी फोटो को काटना या crop करना है, वह हम कर सकते हैं।
  • rotate option के जरिए इमेज को rotate किया जा सकता है।
  • perspective option के माध्यम से, छवि को घुमाया जा सकता है और ऊपर, नीचे, दाएं, बाएं ले जाया जा सकता है।
  • expand option के जरिए इमेज के बैकग्राउंड को ब्लैक एंड व्हाइट और स्मार्ट सेट किया जा सकता है। स्मार्ट के जरिए बैकग्राउंड उसी तरह सेट हो जाता है जैसे इमेज है।
  • selective option  के माध्यम से छवि का चयन करके चमक को बढ़ा या घटा सकते हैं। इसके लिए स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित स्लाइडर को अपनी उंगली से बाएं या दाएं स्वाइप करें।
  •  brushe option के जरिए इमेज के लिए ब्रश दिया जाता है, जिससे ब्राइटनेस को बढ़ाया या घटाया जा सकता है। और मान समायोजित करने के लिए, बाएँ या दाएँ स्वाइप करें।
  • vintage option के माध्यम से चमक, संतृप्ति, बनावट ताकत, केंद्र आकार और शैली का चयन करके वेलु को समायोजित करने के लिए ऊपर स्लाइडर को बाएं या दाएं स्वाइप करें।
  • drama option के माध्यम से फ़िल्टर शक्ति और संतृप्ति का चयन करें और मान को समायोजित करने के लिए बाएँ या दाएँ स्वाइप करें।
  • HDR scape option स्कैप विकल्प के जरिए आप फिल्टर स्ट्रेंथ, ब्राइटनेस, सैचुरेशन और स्मूथिंग सेट कर सकते हैं और सेलेक्ट करने के बाद वैल्यू एडजस्ट करने के लिए बाएं या दाएं स्वाइप करें।
  • Text option में कई तरह के टेक्स्ट फॉन्ट दिए गए हैं, जिन्हें इमेज में लगाया जा सकता है।
  • frame option के जरिए इमेज पर फ्रेम अप्लाई कर सकते हैं। इसमें कई तरह के फ्रेम दिए गए हैं।
  • vignette option  बाहरी चमक और आंतरिक चमक को vignette option के माध्यम से सेट किया जाता है।
  • Double exposure इस ऑप्शन के जरिए बैकग्राउंड में इमेज का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें हम रंग को गहरा कर सकते हैं, हम छवि को धुंधला कर सकते हैं।
  • blure option के जरिए इमेज को ब्लर कर सकते हैं। इसमें ब्लर स्ट्रेंथ, ट्रांजिशन और विग्नेट स्ट्रेंथ विकल्प है। जिसे स्क्रीन पर बाएँ और दाएँ स्वाइप करके सेलेक्ट और एडजस्ट किया जा सकता है।
  • इस तरह इमेज में कई तरह के टूल्स का इस्तेमाल करके export option पर क्लिक करें और इमेज को सेव करें। इस तरह इमेज को effective बनाकर आप इसे कहीं भी शेयर कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों इस post में ‘Navy effects `के बारे में बताया है ,आपको post कैसा लगा? आपको आगे कैसी post हमारी इस वेबसाइट पर पढ़ना पसंद करोगे ? अगर आपकी कोई Problem/Questions आप मुझे नीचे Comment Box में बिना संकोच करे पूछ सकते हैं। और में उसका reply जल्द ही देने कोसिस करूँगा।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

Download Button With Countdown Timer By TECHFORU.IN.txt Displaying Download Button With Countdown Timer By TECHFORU.IN.txt.